ब्लाइंड मर्डर केस का दून पुलिस ने 36 घन्टे में किया खुलासा

ब्लाइंड मर्डर केस का दून पुलिस ने किया 36 घन्टे में खुलासा।।
आश्रय देने वाला है निकला शंकर शर्मा का हत्यारा।।
अपने ससुराल सहारनपुर लेजाने के लिए साथ लेकर निकला था आरोपी खुसीराम।।
आइसीएबीटी से देशी शराब के पव्वे खरीद कर निकले थे दोनों।।
असारोड़ी चेकपोस्ट पर पुलिस का पहरा देख वापस लौट गए थे दोनों।।
जहाँ से श्यामपुर परवल की तरफ दोनों ने पहुंच साथ मे पी शराब।।
शराब पीने के दौरान हुए विवाद के चलते खुसीराम ने ईंट से शंकर के सर पर किया वार।।
सर खून बहता देख स्कूटी फोन और अन्य सामान लेकर पहुंचा घर।।
अगले दिन अस्पताल में परिजनों के साथ शिनाख्त के लिए भी आया था आरोपी।।
पुलिस के मुताबिक पूर्व में भी दोनों के बीच कई बार हो चुका विवाद।।
घटनास्थल पर हुए विवाद और पुरानी रंजिश के चलते ही खुसीराम ने ईंट से किया था हमला।।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के परवल इलाके में कल सुबह पड़ा मिला था मृतक का शव।।