बोर्डिंग स्कूल में लोहे की रोड,सिगरेट से जलाने के साथ ही शारीरिक उत्पीड़न का लगा आरोप केअरटेकर अरेस्ट

देहरादून के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ सेक्ससुअल हरासमेंट का मामला।।
परिजनों ने निजी स्कूल के केयरटेकर पर लगाये गंभीर आरोप।।
बाल आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने भी बोर्डिंग स्कूल में पहुंच की छापेमारी।।
स्कूल प्रबंधन और पूरे परिसर का किया निरीक्षण।।

शिकायतकर्ता परिजनों के मुताबिक अकेले में बच्चों से हुई बातचीत के दौरान बताई आपबीती।।
बाल आयोग के द्वारा निरीक्षण के बाद अवैध तरीके से संचालित बोर्डिंग को करवाया बंद।।
सोमवार को CWC की टीम बोर्डिंग के अन्य बच्चों से भी करेगी बातचीत।।
अप्रैल माह में महिला ने अपने बच्चों का स्पेशल पढ़ाई के लिए निजी स्कूल में करवाया था दाखिला।।
प्रिंसिपल के द्वार समय समय पर वीडियो फ़ोटो और फोन पर बात करवाने की कही गई थी बात।।
केयरटेकर पर लोहे की रोड से मारने और सिगरेट से जलाने का भी लगाया आरोप।।
लेकिन बच्चों से अकेले में नही मिलवाती थी स्कूल प्रिंसिपल।।
अकेले में मिलने पर बच्चों ने बताई आपबीती,माँ की शिकायत पर मुकदमा दर्ज।।
दून पुलिस ने आरोपी केयरटेकर मोनू को किया अरेस्ट,तफ्तीश जारी।।
पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र का है मामला।।