बुजुर्ग की हत्या कर फरार चल रहे दंपति पर 25-25 हजार का इनाम घोषित

बुजुर्ग हत्याकांड में फरार चल रहे शाजिसकर्ता दंपति पर ईनाम घोषित।।
25-25 हजार का दून पुलिस ने किया ईनाम घोषित।।
सूचना देने वाली आरोपी हिमांशु चौधरी और पत्नी गीता की सूचना देने वाले को दून पुलिस देगी 25 हजार का ईनाम।।
देहरादून पुलिस ने फरार चल रहे दंपति की अरेस्टिंग के लिए पुलिस दे रही दबिश।।
मृतक श्यामलाल के शव को ठिकाने लगाने वाला महिला के भाई सहित 2 की हो चुकी पूर्व में अरेस्टिंग।।
पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला था मृतक श्यामलाल गुरु।।