बिना नंबर प्लेट और BJP का झंडा लगी गाड़ी में हूटर बजाकर दबंगई दिखाने वाले कि दून पुलिस ने उतारी खुमारी

देहरादून
बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में हूटर बजाकर दबंगई दिखाने वाले कि दून पुलिस ने उतारी खुमारी।।
वाहन पर नेताजी लिखाकर नाबालिक द्वारा किया जा रहा था वाहन का संचालन।।
दून पुलिस ने वाहन को किया सीज,अभिवावकों को दी कड़ी चेतावनी।।
हूटर बजाते हुए लाइब्रेरी चौक पर मसूरी पुलिस ने पकड़ी गाड़ी।।
17 वर्षीय वाहन चालक का किया चालान और गाड़ी को सीज।।
मसूरी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान लाइब्रेरी चौक पर पकड़ी गई कार।।