बागेस्वर से देहरादून स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होने आ रही छात्रों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त

ऋषिकेश सात मोड़ के पास छात्राओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त।।
स्पोर्ट्स इवेंट के लिए बागेस्वर से देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट कॉलेज आ रही थी बस।।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ रेस्क्यू के लिए पहुंची SDRF की टीम।।
दुर्घटनाग्रस्त बस में एक लड़की को कट्टर की मदद से किया जा सका रेस्क्यू।।
16 वर्षीय नैंसी टाकुली बागेस्वर निवासी युवती को करवाया गया अस्पताल में भर्ती।।
बस में 45 बालिकाएं थी सवार,10 से 12 छात्राएं हुई चोटिल।।
जानकारी के मुताबिक चोटिल हुई छात्राओं को भेजा गया अस्पताल।।
अन्य सभी छात्राओं को दूसरी बस में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज भेजा।।
कल देर रात ऋषिकेश जंगल के सात मोड़ पर हुआ था हादसा।।