बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा,अलकनंदा नदी में गिरा सवारियों से भरा टेम्पू ट्रैवलर

अलकनन्दा नदी में गिरा सवारियों से भरा टेम्पू ट्रैवलर।।
रुद्रप्रयाग से ऊपर की तरफ जा रहा था टेम्पू ट्रैवलर।।
अब तक की जानकारी के अनुसार 18 लोग बताए जा रहे बस में सवार।।
2 बच्चे,2 महिलाएं और 3 पुरुषों को रेस्क्यू कर भेजा गया अस्पताल।।
एक की मौत और अन्य 10 लोगों की तलाश के लिए रेस्कयू सर्चिंग की जा रही है।।
कुछ लोगों के नदी में गिरने की भी आशंका जताई जा रही है।।
नदी अपने उफान पर है ऐसे में रेस्क्यू टीम के द्वारा सर्चिंग करने में भी परेशानी आ रही है।।
जानकारी के मुताबिक अनियंत्रित होने की वजह से हादसा हुआ है।।
रुद्रप्रयाग के घोलतीर के पास की बताई जा रही घटना।।