बदमाशों ने तमंचे की नोक पर बंदक बना दिन दहाड़े लूट की वारदात को दिया अंजाम

राजधानी देहरादून में बदमाशों ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम।।
दिनदहाड़े बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूट की घटना को दिया अंजाम।।
दो घन्टे तक परिवार को चौकू और तमंचे की नोक पर बनाए रखा बंधक।।
7 लाख की नकदी 20 तोला ज्वेलरी लूटने के बाद परिवार के 2 सदस्यों का किया अपहरण।।
अपहरण कर मोहंड पार कर सुंदरपुर के पास दोनों को छोड़ा।।
7 दिनों में 2 करोड़ की फिरौती की मांग,न देने पर जान से मारने की दी धमकी।।
कार सवार 3 बदमाश दोपहर 12 बजे पर्ल हाइट फ्लैट में हुए थे दाखिल।।
हाल ही में दुबई से लौट कर वापस आए है परिवार के विकास त्यागी।।
बदमाश विकास त्यागी के बेटे को पिछले 6 महीने से कर रहे थे वॉच।।
परिवार के बारे में पल पल की बदमाशों द्वारा रखी जा रही थी नजर।।
परिवार के दो सदस्यों को साथ ले जाने के कारण दहसत में था परिवार।।
घटना के 3 से 4 घन्टे बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी सूचना।।
सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी प्रमोद कुमार सहित पहुंची स्थानीय पुलिस।।
अपार्टमेंट के सीसीटीवी खंगाल बदमाशों की जा रही पहचान।।
बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें रवाना।।
बसंतविहार थाना क्षेत्र के अनुराग चौक पर स्थित अपार्टमेंट की घटना।।