बच्ची को ढाल बनाकर स्मैक सप्लाई करने आए नशा तस्करों से लाखों की स्मैक बरामद

नशे के खिलाफ उधमसिंहनगर SSP की ताबड़तोड़ कार्यवाही।।
ऑपरेशन क्लीन हिट के तहत नानकमत्ता में एक्शन।।
3 लाख की स्मैक के साथ 2 महिला तस्कर सहित 3 अरेस्ट।।
राजस्थान नंबर की गाड़ी में संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने धरा।।
बच्ची को ढाल बनाकर करने आए थे स्मैक की सप्लाई।।
पुलिस से बचने के लिए नाबालिक बच्ची को बनाया था ढाल।।
नशा तस्करी में गोविंद्र सिंह,राजविंदर कौर और विमला कौर को पुलिस ने किया अरेस्ट।।
कार में सवार नशा तस्करों से 50 ग्राम स्मैक हुई बरामद।।
पूछताछ में अन्य नशा तस्करों के बारे में मिली अहम जानकारियां जल्द बड़े एक्शन की तैयारी।।