फिल्मी अंदाज में चावल के कट्टे में स्मैक की तस्करी करते नशा तस्कर अरेस्ट

नशा तस्करों के हर पैंतरे को नाकाम करती दून पुलिस।।
चावल के कट्टे में स्मैक छिपाकर की जाती थी सप्लाई।।
सहारनपुर से देहरादून भिजवाई जाती थी स्मैक।।
अपने साथियों को फोन से जानकारी देकर रास्ते मे ही उतरवा लेते थे माल।।
फिल्मी अंदाज में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला एक तस्कर अरेस्ट।।
नशा तस्कर भूरा से 51.45 ग्राम अवैध स्मैक बरामद।।
नशा तस्कर भूरा पूर्व में भी नशा तस्करी में जा चुका है जेल।।
देहरादून के साथ ही सहारनपुर में भी दर्ज हैं मुकदमें।।
सहसपुर थाना क्षेत्र के सभावाला इलाके से पुलिस ने किया अरेस्ट।।