प्रोपर्टी के चक्कर में इकलौते बेटे शुभम ने ही अपने पिता को उतारा था मौत के घाट

प्रोपर्टी के लालच में एकलौते बेटे ने पाँच महीने पहले पिता को उतारा मौत के घाट।।
पिता की हत्या के बारे में पत्नी को जानकारी होने पर प्लानिंग के साथ हत्या की बनाई थी रणनीति।।
रायपुर इलाके में ले जाकर सर पर गोली मार फेंक दिया था पुल के नीचे।।
आज भी अस्पताल में सर्जरी के बाद पत्नी तान्या का चल रहा उपचार।।
अपने ऊपर कर्ज को उतारने के लिए पिता से मांग रहा था मोटी रकम।।
पैसा देने से इनकार करने पर पिता को ही उतारा मौत के घाट।।
सोनीपत में पिता की हत्या कर मुजफ्फरनगर से हरिद्वार के बीच जंगलों में फेकने की कही बात।।
अपने ऊपर हुए 40 लाख से ज्यादा उधारी के चलते पिता से प्रोपर्टी बेच कर कर्ज उतारना चाहता था आरोपी।।
प्रोपर्टी हथियाने के लिए पिता को भी उतारा मौत के घाट,पिता के बैंक एकाउंट से लाखों रुपए कर चुका खर्च।।
मेरठ के एक व्यक्ति से खरीदे थे दो देशी तमंचे और कारतूस।।
पत्नी की हत्या के बाद तपोवन और फिर मसूरी के होमस्टे में छिपा बैठा था आरोपी।।
पुलिस को तपोवन से मिले मोबाईल नंबर को ट्रेस कर मसूरी की मिली जानकारी।।
मसूरी पहुँची पुलिस टीम को देख आरोपी शुभम ने पुलिस पर झोंके फायर।।
पत्नी तान्या को भी गुमराह कर पिता के गुमशुदा होने की रची थी कहानी।।
वही आरोपी पकड़ने गए दारोगा मिथुन के मारी थी गोली।।
मैक्स अस्पताल में दारोगा मिथुन का चल रहा उपचार।।
पुलिस ने मसूरी रोड पर नाकाबंदी कर आरोपी शुभम को किया अरेस्ट।।
पुलिस को देख फिर फायर करने पर पुलिस ने किया जवाबी फायर।।
आरोपी शुभम के पैर में लगी गोली घायल आरोपी को अस्पताल में करवाया भर्ती।।
शुभम के पकड़े जाने के बाद ससुराल के साथ ही परिवार वाले भी सख्ते में।।