प्रेमनगर डकैती कांड पर DGP दीपम सेठ सख्त, तीनों पुलिस कर्मियों को किया निलंबित विभागीय कार्यवाही के भी दिए आदेश

प्रेमनगर इलाके के डकैती कांड में शामिल तीन पुलिकर्मियों पर DGP सख्त।।
डकैती कांड में शामिल तीनों पुलिस कर्मियों किया निलंबित विभागीय कार्यवाही के भी दिए आदेश.. DGP
DGP दीपम सेठ ने मामलें पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए दिए स्पष्ट निर्देश।।
कानून से ऊपर कोई नही,फिर चाहे वे व्यक्ति कोई भी हो…DGP
अपराध में संलिप्त चाहे वर्दीधारी हो नही जाएगा बख्शा.. DGP
दोषी पुलिस कर्मियों की गतिविधियों के संबंध में थाना,सर्किल के अधिकारियों के शिथिल पर्यवेक्षण की भी जांच कराने के निर्देश।।