पलटन बाजार की स्थिति को देखते हुए खुद SSP ने संभाला मोर्चा किया निरीक्षण

पलटन बाजार में स्थिति को देखते हुए खुद SSP ने संभाला मोर्चा।।

पैदल मार्च कर बाजार में आई महिलाओं से भी की बातचीत।।
SP सिटी प्रमोद कुमार सहित तमाम सीओ इंस्पेक्टर रहे मौजूद।।
तहसील चौक से शुरू कर अवैध तरीके से लगी फड़ ठेली वालों को हटवाया।।

बाजार में घूम रहे संदिग्धों को लिया हिरसत में करवाया जा रहा सत्यापन।।
पुलिस ने व्यापारियों से भी की सहयोग की अपील,बाजार के लिए दो टीमें गठित।।
एक सादी वर्दी तो दूसरी महिला पुलिस कर्मी करेंगी गस्त।।

बाजार में खरीदारी करने आई महिलाओं से भी SSP ने की बातचीत।।
छेड़छाड़ या अभद्रव्यवहार की घटनाओं के बारे में ली जानकारी।।
अभद्रव्यवहार या छेड़छाड़ पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील।।

साथ ही बाजार और शहर का माहौल बिगाड़ने वालों पर भी पुलिस की नजर।।