पर्यावरण दिवस पर देहरादून आरटीओ संदीप सैनी की शानदार पहल,पब्लिक ट्रांसपोर्ट से पहुंचे दफ्तर

पर्यावरण दिवस पर देहरादून आरटीओ संदीप सैनी की शानदार पहल।।
पर्यावरण को बचाने,प्रदुषण कम करने और शहर के बढ़ते ट्रैफिक पर दबाव कम करने का प्रयास।।
अब हर बृहस्पतिवार को आरटीओ विभाग के अधिकारी कर्मचारी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आएंगे दफ्तर।।
देहरादून आरटीओ संदीप सैनी भी आज पब्लिक ट्रांसपोर्ट से पहुंचे दफ्तर।।
अन्य सरकारी दफ्तर के अधिकारी कर्मचारियों के लिए भी संदेश।।
जिस गाड़ी से पहुंचे दफ्तर उसका काटा चालान,मोबाइल पर बात और तेज रफ्तार में चालक चला रहा था गाड़ी।।
पर्यावरण बचाने के लिए हर आम आदमी की भागीदारी जरूरी।।