पर्यावरण,जलवायु संरक्षण और साफ सफाई को लेकर निजी कॉलेज की शानदार पहल

पर्यावरण,जलवायु संरक्षण और साफ सफाई को लेकर निजी कॉलेज की शानदार पहल।।
निजी कॉलेज की NSS इकाई द्वारा जामुंवाला ग्राम में चलाया अभियान।।
गाँव मे साफ सफाई,जलवायु और पर्यावरण संतक्षण को लेकर सात दिवसीय अभियान।।
स्थानीय ग्रामीणों को भी प्रकृति के साथ तालमेल बनाकर सुरक्षित भविष्य बनाने की अपील।।
ग्राम प्रधान के सहयोग से निजी कॉलेज के द्वारा ग्राम जामुंवाला को लिया गया था गोद।।
जिसके तहत जामुंवाला आमवाला, फुलसनी में निजी कॉलेज की NSS इकाई ने की साफ सफाई।।
तो वही फायर सीजन शुरू होने के चलते जंगल में आग से बचाव के भी किए उपाय।।
युवाओं छात्रों के द्वारा की गई इस पहल का स्थानीय लोगों ने की प्रशंसा।।
अपनी ग्राम सभा को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए ग्राम प्रधान बीर बहादुर का सराहनीय प्रयास।।