परेड ग्राउंड में दीप प्रज्वलित करने पहुँचे सीएम धामी, दीपों से जगमगाई देवभूमि

दीपों की चमक से जगमगाया देहरादून का परेड ग्राउंड।।
सीएम पुष्कर सिंह धामी भी पहुँचे परेड ग्राउंड जलाए दीप।।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर शवा लाख दीप जलाने पहुँचे सैकडो लोग।।
परेड ग्राउंड में दीपों की चमक और लोगों में दिखा दीवाली जैसा उत्साह।।
कल 22 जनवरी को अयोध्या में होनी है श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा।।
देवभूमि उत्तराखंड में भी श्रीराम की धूम,सभी जगह भव्य आयोजनों की भी तैयारी।।