पति और ससुर की हत्या करने वाली पत्नी और प्रेमी को कठोर आजीवन कारावास की सजा

प्रेमी संग मिलकर पति और ससुर की हत्या करवाने वाली पत्नी और प्रेमी को कोर्ट ने सुनाई सजा।।
हत्या के आरोप में न्यायालय ने कठोर आजीवन कारावास की सुनाई सजा,लगाया जुर्माना।।
आरोपी पत्नी दीपिका राणा और प्रेमी योगेश अरोड़ा ने घर पर मिलकर उतारा था मौत के घाट।।
2017 में हरिद्वार रोड पर कार के अंदर चद्दर में लिपटे मिले थे पति और ससुर के शव।।
हत्या के बाद गुमशुदगी दर्ज करवाने आरोपी पत्नी दीपिका ने रायपुर थाने में दर्ज करवाई थी शिकायत।।
पत्नी और प्रेमी के बारे में जानकारी होने की वजह से पति और ससुर की करवाई थी हत्या।।
देहरादून के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश ने सुनाई सजा।।