पटेलनगर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले जोग्गीवाला में अरेस्ट

SSP देहरादून की सटीक रणनीति से चौतरफा घिरे अपराधी।।
4 घंटे में दून पुलिस ने घर दबोचे चैन लुटेरे।।
पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में महिला से चैन लूट कर फरफ हुए थे बदमाश।।
शहर भर में सघन चैकिंग अभियान के चलते धरे गए मोटरसाइकिल सवार बदमाश।।
नेहरू कॉलोनी थाना के जोग्गीवाला चौकी प्रभारी सतबीर भण्डारी की सतर्कता से पकड़े गए लुटेरे।।
मोटरसाइकिल सवार बदमाश मुकरम और अनीस से लूट की चैन बरामद।।