नेशनल गेम्स की सुरक्षा के मद्देनजर बड़े स्तर पर चलाया गया सत्यापन अभियान 75 संदिग्धों से पूछताछ

नेशनल गेम्स की सुरक्षा के मद्देनजर बड़े स्तर पर चलाया गया सत्यापन अभियान।।
शहर के अलग अलग थाना क्षेत्रों में शाम से शुरू कर देर रात तक चलाया गया अभियान।।
बांग्लादेश/रोहंगिया नागरिकों के कुछ जगहों पर रहने की मिली गोपनीय सूचना पर एक्शन।।
मिश्रित आबादी क्षेत्र, मलिन बस्तियों में बाहरी व्यक्तियों का किया सत्यापन।।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद,24 परगना,जलपाईगुड़ी,आसाम,बरपेटा, गोलपरा के रहने वाले 177 परिवारों की मिली जानकारी।।
पुलिस ने 75 संदिग्ध व्यक्तियों को थानें में लाकर की पूछताछ।।
वही पुलिस इस बात की भी जानकारी जुटा रही है कि उनके द्वारा पश्चिम बंगाल और असम के फर्जी आधार कार्ड न बने हों।।