निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली के खिलाफ धरने पर बैठे कांग्रेस नेता पंकज क्षेत्री

0

देहरादून में निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली,महंगी किताबों,यूनिफार्म आदि के नाम पर अभिभावकों से लूट के खिलाफ अभिवावकों के विरोध दर्ज करने के बाद एबीवीपी,एनएसयूआई और अब कांग्रेस नेता पंकज क्षेत्री ने भी मोर्चा खोल दिया है और आज कलेक्ट्रेट पर धरना देकर विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने अभिभावकों से भी शिक्षा के नाम पर खुलेआम लूट के खिलाफ आगे आने का आह्वान किया। क्षेत्री ने कहा कि देहरादून के निजी स्कूलों ने जमकर फीस बढ़ाई है। स्कूल, प्रकाशकों और पुस्तक विक्रेताओं की मिलीभगत के चलते किताबों के दाम भी बहुत बढ़ गये हैं और आम जनता पर महंगाई का बोझ पड़ रहा है। इस हालत के लिए उन्होंने राज्य की धामी सरकार और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को जिम्मेदार ठहराते हुए उन पर भी निशाना साधा।वही निजी स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि और किताब कॉपी यूनिफार्म पर लूट के खिलाफ पंकज क्षेत्री ने जिला कलेक्ट्रेट पर दो दिवसीय धरने पर बैठने का निर्णय लिया था, लेकिन जिला पुलिस प्रशासन ने उठाकर एकता विहार ले जाकर छोड़ दिया। पंकज क्षेत्री का कहना है कि कल शाम तक उनका धरना जारी रहेगा। उन्होंने समस्त अभिभावकों से समय निकालकर एकता विहार धरना स्थल पहुंचने का आह्वान किया है।

वही पंकज क्षेत्री का कहना है कि शिक्षा मंत्री से लेकर जिला प्रशासन तक सभी ने निजी स्कूलों की मनमानी और अभिभावनकों की लूट से आंखें मूंद ली हैं। कोई कहने-सुनने वाला नहीं, शहर के प्रतिष्ठित स्कूल मनमाने तरीके से फीस बढ़ा रहे हैं और किताबों के नाम पर अभिभावकों की जेब काटी जा रही है। जबकि शिक्षा व्यवस्था राज्य सरकार की जिम्मेदारी है और सभी को शिक्षा सुलभ कराना सरकार का दायित्व है। लेकिन निजी स्कूलों को खुली छूट के चलते ये कमाई के केंद्र बन गये हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री और राज्य सरकार भी प्राइवेट स्कूलों के सिंडिकेट के सामने नतमस्तक हैं। फी एक्ट लागू होने तक धरना स्थल में क्रमिक धरना जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed