नाबालिक का लंबे समय से हो रहा था शारीरिक शोषण,अस्पताल में भर्ती,आरोपी हिरासत में

नाबालिग बच्ची का घर पर करवाया जा रहा था प्रसव।।
6 माह की गर्भवती बच्ची के प्रसव के दौरान हुआ अधिक रक्तस्राव।।
हालत बिगड़ने पर बुलाई गई 108 एम्बुलेंस दून अस्पताल में करवाया भर्ती।।
सूचना मिलते ही बच्ची से मिलने अस्पताल पहुंची बाल आयोग अध्यक्ष गीता खन्ना।।
नाबालिक से बातचीत कर हुए कई चौकाने वाले खुलासे।।
13 साल की उम्र से बच्ची का हो रहा था शारीरिक शोषण।।
नाबालिक गर्भवती को खिलाई जा रही थी गर्भ निरोधक गोलियां।।
साथ मे रहने वाली 19 वर्षीय बहन भी रहती थी साथ।।
SSP से बातचीत कर मामलें की तह तक जाकर कार्यवाही करने की कही बात।।

वही अस्पताल में भर्ती पीड़ित बच्ची के पास महिला पुलिस कर्मी के तैनात न होने पर जताई नाराजगी।।
कोरोना काल में बच्ची की माँ की मौत के बाद से अनाथों की तरह दोनों बहने कर रही थी जीवन यापन।।
सूत्रों के मुताबिक बच्चियों के पिता रहते हैं अलग।।
आरोपी युवक की माँ शहर के प्रतिष्ठित अस्पताल में करती है नौकरी।।
जानकारी के मुताबिक दून पुलिस ने आरोपी युवक और माँ को लिया हिरासत में।।
पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा मामला।।