नानकमत्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी के एनकाउंटर पर DGP ने दी जानकारी

नानकमत्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी के एनकाउंटर पर DGP ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस।।
दुर्दांत अपराधी का हरिद्वार में STF और हरिद्वार पुलिस ने किया एनकाउंटर।।
जानकारी के मुताबिक सूचना मिलने पर हरिद्वार और STF ने की थी घेराबंदी।।
पुलिस से घिरने के बाद बदमाशों ने पुलिस पर किया फायर।।
जवाबी फायर में शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू के लगी गोली हुई मौत।।
दूसरा बदमाश सरबजीत अंधेरे का फायदा उठा मौके से फरार।।
तलाश में जुटी STF और हरिद्वार पुलिस।।
शूटर के पास से 32 बोर पिस्टल,3 जिंदा कारतूस,3 खोखे बरामद।।
सीएम धामी की सख्ती के निर्देशों पर एक्शन में उत्तराखंड पुलिस बदमाशों पर कसी जा रही नकेल।।
शूटर अमरजीत सिंह के एनकाउंटर के बाद प्रदेश की जनता ने पुलिस की सराहना।।