नानकमत्ता में कार सेवा डेरा प्रमुख की गोली मारकर हत्या

0

ऊधमसिंहनगर के नानकमत्ता में कार सेवा डेरा प्रमुख की हत्या।।

मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे हमलावर बदमाश।।

पगड़ीधारी बदमाशों ने डेरे में घुस कर ही डेरा प्रमुख पर किए 2 फायर।।

गोलियां लगने से गंभीर घायल हुए बाबा तरमेस सिंह की उपचार के दौरान मौत।।

सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे SSP ऊधमसिंहनगर।।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम।।

CCTV में कैद हुई बदमाशों की तस्वीर तलाश में रवाना सभी पुलिस टीमें।।

जिले की 10 टीमों के साथ ही SOG और STF भी मिलकर कर रही काम… SSP

बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस मुख्यालय से DGP अभिनव कुमार ने STF को भी लगाया।।

ऊधमसिंहनगर के नानकमत्ता की है घटना।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *