नशा तस्करों पर UDN पुलिस की कार्यवाही,अंतरराज्यीय शातिर नशा तस्कर बुटा सिंह को किया अरेस्ट

0

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार।।

UDN पुलिस ने अंतर्राज्यीय शातिर नशा तस्कर बूटा सिंह गिरफ्तार।।

नशा तस्कर पर NDPS एक्ट व गैंगस्टर एक्ट में कई जनपदों में दर्ज आठ मुकदमे हैं दर्ज।।

नशा तस्कर बूटा सिंह से 80 ग्राम स्मैक(हीरोइन) हुई बरामद।।

बरामद स्मैक (हीरोइन) की कीमत लगभग 25 लाख रुपए।।

नानकमत्ता इलाके में सबसे पहले स्मैक का नशा फैलाने वाले नशा तस्कर चमकौर उर्फ चमकी का पार्टनर है बूटा सिंह।।

नानकमत्ता पुलिस द्वारा पहाड़ी जनपदों पर नशा तस्करी करने वाले सबसे बड़े नशे के तस्कर पर कड़ी कार्यवाही।।

पुलिस से बचने के लिए बूटा सिंह ने राजस्थान में शरण ली थी हाल ही में आया था वापस।।

नशा तस्करी से कमाई करने वालों की अवैध संपत्ति की भी करवाई जाएगी जांच।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed