नशा तस्करों के खिलाफ ANTF की ताबड़तोड़ कार्यवाही 80 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर अरेस्ट

नशा तस्करों के खिलाफ ANTF की ताबड़तोड़ कार्यवाही।।
ANTF की टीम ने फिर दबोचा अंतराज्यायी नशा तस्कर अरेस्ट।।
नशा तस्कर के पास से 80 लाख रुपए की 261 ग्राम स्मैक बरामद।।
नशा तस्कर तालिब खान बरेली से स्मैक लाकर करता था सप्लाई।।
इस बार भी बरेली से लाई गई स्मैक को पटेलनगर निवासी नाजिम को करने आया था सप्लाई।।
SSP STF नवनीत भुल्लर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी पूरी जानकारी।।
साथ ही नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए आम जनता से भी की अपील।।
अगर आप को भी अपने आसपास नजर आए कोई संदिग्ध नशा तस्कर तो पुलिस को दें सूचना।।