नशा तस्करों के खिलाफ दून पुलिस का प्रहार,2 नशा तस्कर अरेस्ट लाखों की चरस बरामद

नशा तस्करों के खिलाफ दून पुलिस का कडा प्रहार।
भारी मात्रा में अवैध चरस के साथ 10-10 हजार रू० के 02 ईनामी दून पुलिस की गिरफ्त में।।
नशा तस्करों के कब्जे से लगभग 07 लाख की 03 किलो 335 ग्राम अवैध चरस हुई बरामद।।
पूर्व में अभियुक्तों के 02 साथियों को 3 किलो 500 ग्राम अवैध चरस के साथ दून पुलिस ने किया गया था गिरफ्तार।।
दोनो इनामी अभियुक्त उस समय मौके से हो गये थे फरार, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही थी प्रयास।।
फरार आरोपियों पर SSP ने दोनों आरोपियों पर 10-10 हजार रू0 का ईनाम किया था घोषित।।
नशा तस्कर पहाडी जनपदों से अवैध चरस लाकर देहरादून, हरिद्वार में नशा तस्करों को करते थे सप्लाई।।
नीरज कठैत चंबा तो सौरभ चौहान टिहरी के देवप्रयाग का है निवासी।।
रायपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दोनों नशा तस्करों को दबोचा।।