नदियों और संस्कृति बचाने को गौरख सेना संगठन के बैनर तले एकजुट हो युवाओं ने लिया संकल्प

गौरख सेना संगठन उत्तराखंड (क्षेत्रीय युवा शक्ति सेवा संगठन) के द्वारा उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में आज संस्थापक व केन्द्रीय प्रभारी सागर कुमार जयसवाल के द्वारा बताया कि
गोरख सेना संगठन का मुख्य उद्देश्य गौ माता की रक्षा,गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करवाना,लव जिहाद, भूमि जिहाद, थूक जिहाद, नशा जिहाद,धर्मांतरण को रोकाना,नदियो की सुरक्षा करना,जल बचाओ अभियान,स्वच्छ भारत अभियान ,
संस्कृति बचाओ अभियान के अंतगर्त
अश्लीलता रोकना, प्रकृति की रक्षा आदि।

गौरख सेना संगठन गौ माता की रक्षा हेतु सदैव तत्पर है जिस प्रकार से उत्तराखंड में लव जिहाद जमीन जिहाद थूक जिहाद और नशा जिहाद कि घटनये लगतर बढ़ रही है और बीते कुछ महीनो में देहरादून में गौ माता की हत्या के कई मामले सामने आ रहे हैं।

संगठन गौ हत्यारों और गौ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही के लिए तैयारी है तो वही केंद्रीय प्रभारी सागर जयसवाल ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई और शुभकमनाएँ दी।।वही इस मौके पर केन्द्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनीता थापा,केन्द्रीय संयोजक महेंद्र सिंह कठैत,केन्द्रीय महामन्त्री सत्यवीर सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड सौरभ सिंह ,जिला अध्यक्ष देहरादून मनोज कुमार ,जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा सनी राठौर मौजूद रहे