नकली पिस्टल हवा में लहराना पड़ा भारी, दून पुलिस ने युवक की उतारी खुमारी

नकली पिस्टल हवा में लहराकर बदमाशी दिखाना पड़ा भारी।।
दून पुलिस बदमाशी की टशन दिखाने वाले युवक की उतारी खुमारी।।
चलती मोटरसाइकिल पर डमी पिस्टल को लहरा कर मचा रहा था हुड़दंग।।
पटेलनगर पुलिस ने डमी पिस्टल को किया बरामद बाइक सीज।।
आरोपी युवक सन्नी पाण्डे को पुलिस ने किया अरेस्ट ।।
सूचना मिलते ही ISBT चौकी से ASI डालेंद्र चौधरी और दो सिपाहियों द्वारा किया अरेस्ट।।