नए साल के जश्न को लेकर पुलिस और प्रशासन की खास तैयारियां

0

क्या आप भी नए साल का जश्न मनाने आ रहे है मसूरी

बर्फबारी देखने और बर्फबारी के बीच नए साल का जश्न मनाने परिवार के साथ हर साल की तरह इस साल भी मसूरी में भारी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने का अनुमान है 31 दिसंबर के लिए अभी से ही मसूरी में होटल बुकिंग शुरू हो गई है बीते दिनों मौसम की पहली बर्फबारी के बाद से स्थानीय व्यापारियों के भी चेहरे खिले हुए है दरसल हर साल नए साल पर बर्फबारी का इंतजार देखते देखते कई पर्यटकों ने मसूरी से पलायन कर लिए या ये भी कहना गलत नही होगा कि अब पर्यटक नए हिल स्टेशन खोज रहे है लेकिन मसूरी में मौसम की पहली बर्फबारी के बाद तेजी से होटल बुकिंग होने से ये साफ हो गया है कि इस वर्ष बड़ी संख्या में पर्यटकों को बर्फबारी मसूरी की तरफ आकर्षित कर रही है इसीलिए होटल बुकिंग करवाई जा रही है
अगर आप भी नेचर के करीब रहकर परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाना चाहते है तो सोचिए मत और चले आइए पहाड़ों की रानी मसूरी ।।

पहाड़ों की रानी मसूरी में नए साल 2025 के जश्न के लिए किए गए खास इंतजाम

25 दिसंबर क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए पहाड़ों की रानी मसूरी में मसूरी कार्निवाल की तैयारी जोरों पर है जिसके लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने अपनी अपनी तैयारिया लगभग पूरी कर ली है देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्रशासन के साथ समन्वय करते हुए पार्किंग और यातायात व्यवस्थाओं में खासा सुधार किए गए है ताकि पिक टाइम पर आने वाले पर्यटकों को जाम का सामना न करना पड़े। यू तो मसूरी में पूरे साल ही पर्यटक घूमने आते है लेकिन नए साल पर मसूरी में होने वाले कार्निवाल पर नए साल का जश्न मनाने के लिए देश भर के कई राज्यों दिल्ली,हरियाणा, पंजाब,नोएडा ,चंडीगढ़ सहित कई शहरों के लोग यहाँ पहुंचते है जिसके लिए मसूरी के तमामं होटल अड्वान्स बुक कर लिए जाते है इस बार भी मौसम को देखते हुए और पहली बर्फबारी के बाद स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिले हुए है और ये अनुमान लगाया जा रहा है कि भारी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचेंगे।

पुलिस प्रशासन का दावा सभी तैयारी पूरी

2025 नव वर्ष का जश्न मनाने मसूरी हिल स्टेशन पर हर बार अधिक संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से मसूरी आने जाने वाले मार्ग पर जाम के हालात देखने को मिलते है साथ ही मसूरी में पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था न होने की वजह से भी पर्यटकों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है इन सभी समस्याओं को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने जाम और पार्किंग की सुविधाएं बढ़ाई है ताकि पर्यटक को कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े।।

ADG लॉ एंड आर्डर वी मुरुगेशन ने भी मसूरी कार्निवाल क्रिसमस की तैयारियों को लेकर आईजी गढ़वाल आईजी ट्रेफिक आईजी नीलेश आनंद भरणे सहित देहरादून के सभी सीनियर अधिकारियों के सभी साथ बैठक की और नए साल के जश्न के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए गए हैं वही 25 दिसम्बर क्रिसमस और नए साल के जश्न की सुरक्षा व्यवस्था को बनाने के लिए मांगी गई एक्सट्रा फोर्स की डिमांड को भी स्वीकृत कर दिया गया है ताकि क्राउड कंट्रोल,ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोई कमी न रहे।।

गोल्फ कार्ट और शटल सेवा रहेगी शुरू वाहन पार्किंग भी बढ़ाई

देहरादून प्रशासन और पुलिस ने पिछले कुछ वर्षों की अव्यस्थाओ से सबक लेते हुए पर्यटकों के सामने आने वाली कई तरह की परेशानियों को कम करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं ताकि मसूरी आने वाले पर्यटकों को कम से कम परेशानी झेलनी पड़े।इसमें खास तौर पर क्राउड कंट्रोल के लिहाज से जाम से निजात दिलाना और आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग क्षमता बढ़ाई गई है मसूरी में सेटेलाइट पार्किंग(क्लाउड पार्किंग) बनाई गई है अगर पर्यटकों की संख्या बढ़ती है तो उसके लिए वैकल्पिक तौर पर शटल सर्विस भी इस बार पर्यटकों के लिए रहेगी साथ ही गोल्फ कार्ट के लिए स्थानीय चालको को ही ट्रेंड किया गया है जिनके द्वारा पार्किंग से लाइब्रेरी चौक, पिक्चर पैलेस और माल रोड तक पहुंच सकेंगे।।जिलाधिकारी सविंन बंसल ने बताया की पार्किंग और शटल सेवा के लिए शुल्क भी निर्धारत कर दिया गया है इसके साथ ही प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी 24×7 तैनात रहेंगे।।
प्रशासन की तैयारियों से लगता है 2025 नए साल के जश्न की व्यवस्थाओं को देख ज्यादा से ज्यादा पर्यटक मसूरी पहुंचने वाले है हालांकि अब देखने वाली बात ये होगी कि प्रशासन के द्वारा की गई व्यवस्थाएं आने वाले पर्यटकों के लिए कितनी सुविधाजनक साबित होती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed