नए साल और निकाय चुनाव के मद्देनजर अलर्ट मोड़ पर दून पुलिस 25 लाख की इम्पोर्टेड शराब बरामद

नए साल के जश्न और आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर अलर्ट मोड़ में पुलिस।।
सीओ सदर और थानाध्यक्ष राजपुर ने शिप्रा विहार के फ्लैट में की छापेमारी।।
फ्लैट से बरामद हुई लाखों की इम्पोर्ट शराब की पेटियां।।
बरामद 16 पेटी शराब की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये।।
फ्लैट में रहने वाले व्यक्ति के खिलाफ राजपुर थानें में दर्ज किया गया मुकदमा।।
राजपुर थाना क्षेत्र के पॉश इलाके में रखा गया था अवैध शराब का स्टॉक।।