देहरादून में भी गर्मियां आते ही सुलगाने लगे जंगल,ग्रामीणों ने संभाला मोर्चा,

देहरादून
गर्मियां आते ही आग का तांडव शुरू,सुलगने लगे उत्तराखंड के जंगल।।
प्रदेश भर के कई इलाकों से आ रही जंगलों में आग लगने की खबरें।।
देहरादून के जामुंवाला ग्रामीण इलाके से सटे जंगलों में भीषण आग।।
रिहायसी इलाकों तक पहुंच रही जंगल की आग।।
दोपहर से सुलगते जंगल,घंटो बाद पहुंचा वन विभाग का एक कर्मचारी।।
ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का किया गया प्रयास।।
आए दिन जंगलों में लग रही आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग के इंतजाम न काफी।।