देश भर में रोजगार के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दून के इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र को STF ने पकड़ा

0

उत्तराखण्ड STF ने फर्जी वेवसाईट के जरिये जॉब का लालच दे युवाओं से धोखाधड़ी करने वाले साईबर ठग को पकड़ा।।

फर्जी न्युटिरिनो लेब नाम की वेबसाईट बनाकर देश भर में कर रहा था लाखों की धोखाधड़ी।।

पकड़ा गया साईबर ठग है उत्तराखण्ड प्रेमनगर स्थित इंजीनियंरिंग कॉलेज का छात्र।।

साईबर ठग से 1 लैपटाप,1 मोबाईल फोन,2 पैनटेब,4 क्रेडिट कार्ड,2 चैंक बुक,1 डायरी और अन्य सामान बरामद।।

SSP एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि साइबर ठग ठगी के लिए कर रहे नए नए तरीकों का इस्तेमाल।।

उत्तराखंड,राजस्थान, कुछ समय पूर्व आई4सी के पोर्टल पर दिल्ली,यूपी सहित कई राज्यों से मिली थी 30 शिकायतें।।

शिकायतों का संज्ञान ले SSP एसटीएफ की टीम ने शुरू की जाँच।।

साईबर ठग पहले उन नवयुवकों से लिंक्डन एकाउन्ट के माध्यम से सम्पर्क करता है।।

उन्हें अपनी कम्पनी में जॉॅब देने के नाम पर इन्टरव्यू लेकर अपनी कम्पनी न्यूटिरिनो लैब से ही पैनटेब खरीदने के लिये बाध्य कर उनसे 5000 से 6000 रूपये ऐंठ लेता और फिर उनको ब्लॉक कर देता है।।

प्रेमनगर क्षेत्र स्थित एक शिक्षण संस्थान में इंजीनियंरिंग का छात्र है।।

एसटीएफ टीम द्वारा कल देर रात प्रेमनगर थाना क्षेत्र से पकड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *