देर रात से हो रही बरसात के चलते यात्रा मार्ग कई जगह बाधित, सड़क मार्ग खुलवाने में जुटा प्रशासन

उत्तराखंड/रुद्रप्रयाग
देर रात से हो रही बारिश के कारण सोनप्रयाग में कई जगहों पर मलबा-पत्थर आने से मार्ग हुआ है बंद।।
सोनप्रयाग बाजार में हनुमान मंदिर के पास,शटल पुल के नजदीक और मुनकटिया के पास बाधित हुआ मार्ग।
सम्बन्धित कार्यदाई संस्थाओं के स्तर से मार्ग खोले जाने की कार्यवाही जारी।।
सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर पुलिस बल को भी किया गया तैनात।।
यात्रा पर जा रहे यात्रियों को पुलिस द्वारा पार करवाया जा रहा लैंडस्लाइड जोन।।
यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं से बरसाती मौसम में सावधानी बरतने की अपील।।