देर रात शक्ति नहर में गिरी कार एक महिला की मौत।।
भीमवाला पुल के पास हुआ हादसा नहर में जा गिरी अनियंत्रित कार।।
कार में सवार थे महिला सहित 5 लोग।।
दुर्घटनाग्रस्त कार से चार लोग खुद निकल आए बाहर।।
सूचना मिलते ही रेस्कयू के लिए मौके पर पहुंची SDRF टीम।।
विकासनगर कोतवाली के डाकपत्थर इलाके की है घटना।।