देखिए यहाँ भी सजाए गए सभी चौकी थानें ड्यूटी में व्यस्त पुलिस भी कर सकेगी पूजा अर्चना

देखिए यहाँ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाएगी पुलिस ।।
ड्यूटी में व्यस्त पुलिस भी प्राण प्रतिष्ठा पर कर सकेगी पूजा अर्चना।।
ऊधमसिंघनगर जिले में सभी थाना चौकियां लाइट की चमक से जगमगाई।।

चौकी थानो में स्थापित मंदिरों में भी होगी पूजा अर्चना प्रसाद का वितरण।।
ड्यूटी में व्यस्त पुलिस कर्मी अधिकारी भी कर सकेंगे पूजा अर्चना।।
सभी थानों के मंदिरोंके सुबह शाम दोनों वख्त की जाएगी पूजा अर्चना।
एसएसपी ऊधमसिंघनगर मंजुनाथ टीसी के निर्देशों पर सभी थानों में भी आयोजन।।