देखिए यहाँ थानें में आधी रात को औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे कप्तान

देर रात अचानक निरीक्षण के लिए थानें में पहुंचे SSP मणिकांत मिश्र।।
कुंडा थानें में अचानक देर रात SSP को देख दारोगा सिपाही सतर्क।।
SSP मणिकांत मिश्र ने थाना परिसर का किया निरीक्षण।।
महिला हेल्प डेस्क,बैरिक CCTNS विवेचना कक्ष मालखाने की जांच।।
हिस्ट्रीशीटर,त्योहार रजिस्टर और अपराध रजिस्टर को अपडेट रखने के निर्देश।।
इसके साथ ही रात के समय वाहनों की चैकिंग और संदिग्धों पर नजर रखने के लिए गस्त बढ़ाने के निर्देश।।