देखिए यहाँ इंटरनेशनल स्ट्रीट चिल्ड्रन डे पर बच्चों के बीच पहुंचे डीएम और SSP

इंटरनेशनल स्ट्रीट चिल्ड्रन डे के मौके पर बच्चों के बीच पहुँचे DM,SSP।।
इंटेंसिव केयर सेंटर में बाल भिक्षावृति तथा बाल श्रम से मुक्त कराये गए बच्चों के बीच पहुँचकर जाना उनका हाल।।
इंटेंसिव केयर सेंटर में बच्चो को शिक्षा की ओर प्रेरित करने के लिए दी जा रही कंप्यूटर, संगीत,योगा व अन्य एक्टिविटी के ज्ञान का देखा असर।।
इंटेंसिव केयर सेंटर से निकलकर शिक्षा की मुख्यधारा में जुड़ने जा रहे 19 बच्चो को वितरित की गई किताबें और स्कूल ड्रेस।

बाल भिक्षावृति और बाल श्रम में लिप्त बच्चो को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए पुलिस द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन मुक्ति।।
अभियान के तहत पिछले एक माह में बाल भिक्षावृति, बाल श्रम में लिप्त 324 बच्चो को देहरादून पुलिस ने चिन्हित कर किया उनका सत्यापन।।
शिक्षा की ओर बढ़ने का अवसर देते हुए 142 बच्चो का अलग अलग स्कूलों में कराया दाखिला।।