देखिए अब यहाँ ढोल नगाड़ों के साथ पहुँची दून पुलिस

यहाँ ढोल नगाड़ों के साथ पहुंची रानीपोखरी थाना पुलिस।।
420/406/120बी के मुकदमें में फरार चल रहे वारंटी के घर ढोल नगाड़ों के साथ पहुंची पुलिस।।
धारा 84 BNSS का उद्घोषणा पत्र को आरोपी के घर पर करवाया गया चस्पा।।
ढोल नगाड़ों2 के साथ पहुंची पुलिस को देख जुटे स्थानीय लोग।।
सभी लोगों के सामने घर पर नोटिस चस्पा कर की गई उद्घोषणा।।
मनोहर सिंह रावत झाबरानी कोटी का है निवासी।।
विवेचक विक्रम नेगी ने पुलिस टीम के साथ पहुंच न्यायालय के आदेशों का करवाया पालन।।
आरोपी मनोहर सिंह रावत लगातार गिरफ्तारी से बचने के लिए चल रहा फरार।।
रानीपोखरी थाना क्षेत्र के झबरानी कोटी थानों का है मामला।।