दून पुलिस ने धरदबोचे ठक-ठक गैंग के 2 शातिर आरोपी,3 चोरी की घटनाओं का किया खुलासा

एसएसपी की सख्ती से पश्चिमी यूपी का ठक-ठक गैंग आया दून पुलिस की गिरफ्त में।।
कार से मोबाइल चोरी की 3 अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा।।
ठक-ठक गैंग के 2 शातिर चोरों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।।
अलग-अलग घटनाओ में चोरी किये गये 3 महंगे मोबाइल फोन हुए भी बरामद।।
पकड़े गए शातिर किस्म के है अपराधी,कार सवार व्यक्तियों को अपनी बातों में उलझा कर देते हैं घटनाओ को अंजाम।।
SSP की आम जनता से अपील सड़क पर चलते वख्त आप भी रहे सावधान।।
अगर बेवजह कोई व्यक्ति आपसे उलझने का करें तो रहे सतर्क।।