दून पुलिस के हत्थे चढ़ा मध्यप्रदेश का गैंग,फिर कई वारदातों को अंजाम देने की था फिराक में

मध्य प्रदेश का अर्न्तराज्यीय चोर गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में।।
कार शोरूमों में हुई नकबजनी की दो अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा।।
अर्न्तराज्यीय चोर गिरोह के सरगना सहित 04 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया अरेस्ट।।
आरोपियों के कब्जे से घटना में चोरी की गई नकदी, लैपटॉप अन्य सामान हुआ बरामद।।
गिरोह के सरगना द्वारा पूर्व में पटेलनगर के कार शोरूमों में चोरी की घटना को दिया गया था अजांम।।
कोर्ट में पेशी के लिये आया था दून,इसी दौरान अभियुक्त द्वारा रैकी कर 04 शोरूमों को घटना के लिये किया था टारगेट।।
पकड़े गए 4 आरोपियों में तीन मध्य्प्रदेश और एक गुजरात का है रहने वाला।।
गिरोह बनाकर देते हैं सभी वारदातों को अंजाम।।
नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने चारों आरोपियों को भेजा जेल।।