दून पुलिस की सतर्कता से टली दो वारदातें सेलाकुई की ज्वैलरी शॉप और ATM में चोरी घटना को अंजाम देने आए बदमाश अरेस्ट

दून पुलिस की सतर्कता से टल सकी ज्वैलरी शॉप और ATM में चोरी की घटना।।
हरियाणा नंबर की गाड़ी में आए बदमाश दो बड़ी वारदातों को देने वाले थे अंजाम।।
सेलाकुई के खाटू श्याम मंदिर के पास कार में आए बदमाशों को पुलिस ने दबोचा।।
स्थानीय व्यक्ति की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को किया अरेस्ट।।
पकड़े गए आरोपियों में राहुल खान,नसीम अहमद, तारिक और रिजवान अरेस्ट।।
इस गैंग के द्वारा दिल्ली,हरियाणा,राजस्थान और अन्य राज्यों में भी दर्ज हैं कई मुकदमें।।
कार में बैठे चार बदमाशों से एक तमंचा 3 कारतूस एक खुखरी 34 एटीएम कार्ड बरामद।।
SSP अजय सिंह की सटीक रणनीति से अपराधियों के हौसलें पस्त करती दून पुलिस।।
एसपी देहात लोकजीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया मामलें का खुलासा।।