दून पुलिस का नशा तस्करों पर कसता शिकंजा,31 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर अरेस्ट

SSP दून की सटीक रणनीति से पुलिस के चक्रव्यूह में फंसा नशा तस्कर।।
भारी मात्रा में स्मैक के साथ दून पुलिस ने एक नशा तस्कर को किया अरेस्ट।।
नशा तस्कर से 31 लाख कीमत की 104.02 ग्राम अवैध स्मैक बरामद।।
पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा सहारनपुर से खरीदकर लाया था स्मैक।।
देहरादून के कुंजा ग्रांट में हसीबा उर्फ माड़ी को करनी थी स्मैक की सप्लाई।।
सहारनपुर के रहने वाले जिशान का नाम भी आया सामने ।।
नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए दून पुलिस की कार्यवाही जारी।।
नशा तस्कर शहबाज को सहसपुर पुलिस ने किया अरेस्ट।।