दून के दो इलाकों में मिले गौवंश के अवशेष, हिन्दू संगठनों का विरोध प्रदर्शन

उत्तराखंड हिमाचल बार्डर के पास नदी में मिले कई गौवंशो के अवशेष।।
यमुना नदी किनारे गौवंश अवशेष मिलने के बाद हिन्दू संगठनों ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन।।
मामलें की संवेदनशीलता देखते हुए खुद अधीनस्थ अधिकारियों के साथ कप्तान पहुंचे विकासनगर।।
सीमावर्ती इलाका होने की वजह से सिरमौर के SSP से भी की मुलाकात।।
गौतस्करी के आदतन अपराधियो के बारे में साझा की जानकारी।।
देहरादून के विकासनगर कोतवाली में दर्ज करवाया मुकदमा।।
सिरमौर के पुरुवाला थानें में भी गौवंश मिलने के मामलें में मुकदमा दर्ज।।
आपसी समन्वय के साथ उत्तराखंड और हिमाचल पुलिस करेगी कार्यवाही।।
एसएसपी दून की दो टूक, जरूरत पडने पर दूसरे राज्यों में जाकर भी गौ-तस्करों पर कार्यवाही करेगी दून पुलिस।।
पावन नवरात्रों के पर्व पर असामाजिक तत्वों द्वारा षणयंत्र के तहत सामप्रदायिक सौहार्द बिगाडने की सम्भावना के दृष्टिगत मुकदमा दर्ज।।
देहरादून के रायपुर इलाके में भी सुबह मिला गौवंश।
हिन्दू संगठनों ने यहाँ भी सड़क जाम कर जमकर किया हंगामा।।
SSP अजय सिंह ने सभी पहलुओं की बारीकी और विस्तृत जांच के दिये निर्देश।।