ड्रग्स फ्री स्टेट बनाने के लिए एक्शन में पुलिस,यहाँ मुठभेड़ में नशा तस्कर के दोनों पैरों में लगी गोली

नशा तस्करों पर काल बनकर टूट रही उत्तराखंड पुलिस।।
SSP UDN मणिकांत मिश्रा का नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ा रुख।।
अब ऊधमसिंहनगर में नशा तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़।।
तस्कर कुलविंदर ने पुलिस पर झोंका फायर।।
जवाबी फायरिंग में तस्कर के दोनों पैरों में लगी गोली।।
घायल नशा तस्कर कुलविंदर उर्फ किदू को पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में करवाया भर्ती।।
अस्पताल पहुंचे SSP मणिकांत ने अन्य पहलुओं की ली जानकारी।।
नशा तस्कर पूर्व में भी नशा,वन तस्करी में जा चुका है जेल।।
बदमाश कुलविंदर से 140 ग्राम स्मैक सहित तमंचा और कारतूस भी बरामद।।