ड्रग्स फ्री स्टेट अभियान के तहत STF की कार्यवाही महिला तस्कर से भारी मात्रा में चरस बरामद

नशे के खिलाफ प्रदेश भर में STF की ANTF द्वारा कार्यवाही।।
नशा तस्करों पर कमरतोड़ कार्यवाही को लेकर सक्रिय ANTF।।
नशा तस्करी में महिला तस्कर को ANTF की टीम ने किया अरेस्ट।।
1260 ग्राम चरस के साथ आरोपी महिला तस्कर अरेस्ट।।
महिला नशा तस्कर के पति करण नाथ फरार,तलाश में जुटी पुलिस।।
रायपुर थाना क्षेत्र के सपेरा बस्ती से महिला तस्कर को किया गया अरेस्ट।।
साथ ही SSP STF आयुष अग्रवाल की आम जनता और युवाओं से अपील।।
चंद पैसों के लालच में आकर न करें नशा तस्करी का काम।।
वही नशा तस्करों के बारे में STF को दे सकते है सूचना गोपनीय रखा जाएगा नाम।।