डॉ सुशील ओझा के मार्गदर्शन में शोध कार्य के लिए ICMR दिल्ली से 1 लाख रुपए छात्रवृत्ति के लिए डॉ ईशान का चयन,देश भर में कुल 120 छात्रों का हुआ चयन

डॉ ईशान सिंह परास्नातक छात्र ( MS Ophthalmology) नेत्र रोग विभाग
के Thesis प्रोफेसर (डॉ.) सुशील ओझा के मार्गदर्शन में शोध कार्य के लिए ICMR नई दिल्ली से 1 लाख रूपए की छात्रवृत्ति के लिए पूरे देश में 120 छात्रों में हुआ चयन.
शोध का विषय “ गढ़वाल क्षेत्र में तृतीयक देखभाल केंद्र में प्राथमिक ओपन एंगल ग्लूकोमा (Primary Open Angle Glaucoma POAG ) और Ocular Hypertension OHT) के रोगियों में INTRAOCULAR PRESSURE को कम करने में पैटर्न स्कैनिंग लेजर ट्रेबेकुलोप्लास्टी की भूमिका का अध्ययन”…

इस अध्ययन से आंखों में काला मोतिया बिंदु के इलाज में भी उत्तराखंड के मारीजो को भी बिना ऑपरेशन आँखों के IOP ( नेत्र प्रेशर) कम करने में भी फायदा होगा |
प्राचार्य डॉ गीता जैन और (एम एस) चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर एस बिष्ट ने डॉ सुशील ओझा और डॉ ईशान को इस राष्ट्रीय स्तर पर राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के नाम एक और उपलब्धियों के लिए दी बधाई।।