ट्रैफिक रूल वायलेशन को लेकर दून एसएसपी का सख्त रुख

ट्रैफिक रूल वायलेशन को लेकर दून एसएसपी का सख्त रुख।।
यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चलाया विशेष अभियान।।
बिना नंबर प्लेट,हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाए बिना वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही।।
पुलिस ने अभियान चला 173 वाहनों को किया सीज,659 वाहनों का चालान कर 3,52,500 का समन शुल्क।।
तो वही 210 वाहनों का न्यायालय के लिए किए गए चालान।।
साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन न करने के लिए भी की जा रही अपील।।