ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर दून पुलिस का एक्शन, यूपी सरकार लिखा कर हूटर बजाने वाले युवक की गाड़ी सीज

दून पुलिस का स्पष्ट संदेश,यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर होगी कार्यवाही।।
निजी वाहनों पर प्रदेश सरकार लिखवाने,हूटर बजाने और रैश ड्राइविंग करने वाले वाहनों को किया सीज।।
रायवाला इलाके में उत्तरप्रदेश सरकार लिखी और हूटर बजाने वाली स्कॉर्पियो गाड़ी को किया सीज।।
स्थानीय लोगों द्वारा रायवाला पुलिस को दी गई थी जानकारी।।
क्विक एक्शन मोड़ में आई पुलिस ने रायवाला बाजार पर रुकवाया।।
जानकारी करने पर युवक ने बताया कि उसके पिता उत्तरप्रदेश में हेल्थ इंस्पेक्टर है इसीलिए उसने गाड़ी में लगाया है हूटर।।
पुलिस ने मौके पर ही गाड़ी से हटाया हूटर,कार पर लिखा उत्तरप्रदेश सरकार का स्टिकर भी हटाया।।
गाड़ी चला रहे युवक का नाम रजत चौधरी झबरेड़ा हरिद्वार का है निवासी।।