ट्रेडिंग के नाम पर होटल में बुलाकर बंधक बना कर लूट की वारदात में शामिल फरार इनामी अरेस्ट

अपराधियों पर UDN पुलिस का कड़ा रुख,लूट का इनामी अरेस्ट।।
फैसल नाम के व्यक्ति को ट्रेडिंग के नाम पर होटल में बुला कर बनाया था बंधक।।
बंधक बनाने के बाद तमंचे के बल पर डरा धमका कर हजारों रुपए और PAYTM वॉलेट से ट्रांसफर किए थे कॉइन।।
घटना में शामिल टेडलिम,शहबाज बेग,शाहिद अली और बच्चन सैफी थे शामिल।।
घटना में शामिल दो आरोपियों को पुलिस पूर्व में भेज चुकी जेल।।
जबकि 5 हजार के इनामी तस्लीम को गिरफ्तार कर भेजा जेल अन्य की तलाश जारी।।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा अरेस्टिंग करने वाली पुलिस टीम की सराहना।।