टोल प्लाजा पर हुए हादसे का देखें लाइव वीडियो,2 की मौत,चालक हिरासत में

देहरादून
टोल प्लाजा पर सड़क हादसे का लाइव वीडियो आया सामने।।
देहरादून टोल प्लाजा पर डंपर और कार के बीच भीषण सड़क हादसा,।
सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर हुई मौत।।
जानकारी के मुताबिक देहरादून से हरिद्वार की तरफ जा रहा डंपर हुआ अनियंत्रित।।
अनियंत्रित डंपर ने तीन वाहनों को टक्कर मारते हुए टोल प्लाजा के पोल से टकराया।।
पोल और डंपर के बीच फंसी कार बुरी तरफ हुई श्चतिग्रशत कार सवार दो की मौत।।
टिहरी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में तैनात बताए जा रहे दोनों मृतक।।
आज देहरादून से टिहरी जा रहे थे रत्नमणि उनियाल और पंकज कुमार।।
पुलिस ने दोनों के शवों को पहुंचाया मोर्चरी परिवार को दी जानकारी।।
देहरादून के लच्छीवाला टोल प्लाजा की है घटना।।