चारधाम यात्रा को लेकर शुरू की तैयारी तेज,यात्रियों की सुविधा और अन्य कार्य के लिए 116 करोड़ का बजट पास

चारधाम यात्रा की तैयारिया शुरू हो चुकी है जिसके लिए बद्री केदार मंदिर समिति की बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण फसलों पर मुहर लगी है। बोर्ड बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2024 25 के लिए 116 करोड़ के बजट को पास किया है। जिस बजट के माध्यम से मंदिर समिति के तहत आने वाले मंदिरों का विकास किया जाएगा। इसके अलावा चार धाम यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए कई विकास योजनाएं भी धरातल पर उतारी जाएंगी।

बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि आज संपन्न बोर्ड बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए लगभग 116 करोड़ का बजट पारित किया गया है। बजट में यात्री सुविधाओं के विकास, मंदिरों के जीर्णोद्धार और विस्तारीकरण, मंदिर समिति द्वारा संचालित विश्राम गृहों व संस्कृत विद्यालयों/ महाविद्यालयों में विभिन्न सुविधाओं के विकास पर कार्य किया जाएगा